बेगूसराय में गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला ने निर्माणाधीन बीहट, चकिया आरओबी और सिमरिया गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डीटीओ, सीओ, बीडीओ सहित कई अन्य अधिकारी और निर्माण कार्य में जुटे कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद डीएम ने परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बीहट और चकिया आरओबी का एक-एक लेन अगस्त और अक्टूबर तक चालू करने का लक्ष्य है। विकास कार्यों को गति देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माणाधीन आरओबी का काम भी तेजी से पूरा करने पर जोर दिया हाल ही में तैयार औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल के साथ-साथ बीहट और चकिया में निर्माणाधीन आरओबी का काम भी तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। यह आरओबी आईओसीएल और एनटीपीसी की रेल लाइनों के ऊपर बनाए जा रहे हैं, जिनके कारण यातायात में काफी बाधाएं आती थी। एनएचएआई और पुंज लॉयड कंपनी के अधिकारियों ने बताया है कि बीहट आरओबी का एलएचएस (बाएं तरफ) का काम अगस्त महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं, चकिया आरओबी का एलएचएस लेन भी दीपावली से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन आरओबी का एक-एक लेन चालू होने से जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सिमरिया गंगा घाट का भी दौरा किया बीहट और चकिया आरओबी के निरीक्षण के बाद डीएम ने सिमरिया गंगा घाट का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि सिमरिया में जलस्तर की स्थिति का आकलन किया गया है। संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई है। जल संसाधन विभाग के साथ जल स्तर और संभावित बाढ़ की स्थिति पर चर्चा हुई है। डीएम ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान घोषणा की गई सिमरिया घाट फेज-2 के काम की भी समीक्षा की गई है। इस परियोजना का उद्देश्य सिमरिया घाट का सौंदर्यीकरण और विकास करना है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। राजेंद्र सेतु (पुराना पुल) पर चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे से संबंधित परियोजनाओं में भी काफी गति आई है। राजेंद्र सेतु के साथ-साथ नए रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। पुराने जर्जर भवन को हटाने और सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। अगले दो-तीन महीनों में इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव आएगा। आरओबी का काम पूरा होते ही सर्विस लेन को भी सुधारा जाएगा मोकामा से बेगूसराय और जीरो माइल से सिमरिया तक की यात्रा अब अधिक सुगम और जाम मुक्त हो जाएगी। बीहट से जीरोमाइल तक सर्विस लेन की खराब स्थिति पर डीएम ने कहा कि वर्तमान में आरओबी निर्माण के कारण सर्विस लेन पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है। आरओबी का काम पूरा होते ही सर्विस लेन को भी सुधारा जाएगा।