बिहार में तेज धार के बीच डगमगाई नाव, बाढ़ के पानी में कूदे लोग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

Aug 12, 2025 - 21:30
 0  0
बिहार में तेज धार के बीच डगमगाई नाव, बाढ़ के पानी में कूदे लोग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO
राकेश कुमार/लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले से बाढ़ के बीच एक डरावनी तस्वीर देखने को मिली. दरअसल बड़हिया प्रखंड के महरामचक गांव में मंगलवार को एक नाव तेज हवा के कारण अचानक डगमगाने लगी. नाव पर सवार लोग घबराकर बाढ़ के पानी में कूद गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित बाहर निकल आए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित किनारे लाया गया. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लोग गांव से दूसरी ओर जा रहे थे, तभी तेज हवा और पानी के तेज बहाव के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया. मामले की जानकारी मिलते ही लखीसराय डीएम मिथलेश मिश्र मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने नाव परिचालकों को सावधानी बरतने और सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल की सख्त हिदायत दी. ग्रामीणों ने बताया कि महरामचक गांव के आसपास बाढ़ का पानी फैला हुआ है और नाव ही आवागमन का एकमात्र साधन है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम और तेज हवा के दौरान नाव से सफर करने से बचें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News