बिहार ने मणिपुर पर 68 रनों की बढ़त बनाई

Oct 27, 2025 - 04:30
 0  0
बिहार ने मणिपुर पर 68 रनों की बढ़त बनाई
सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर-23) प्लेट ग्रुप में बिहार और मणिपुर के बीच रविवार से मोइनुल हक़ स्टेडियम में शुरू हुए मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 170 रन बना लिए। साथ ही मणिपुर के खिलाफ बिहार को 68 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम बिहार के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 40.1 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से गेंदबाजी में वासुदेव प्रसाद सिंह ने 11.1 ओवर में 5 मेडन और 26 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा बादल कनौजिया ने 2 विकेट, सुमन कुमार और सूरज कश्यप ने 1-1 विकेट हासिल किया। मणिपुर की ओर से कालयन ने सर्वाधिक 27 रन, मोहम्मद इरफान ने 23 रन और कप्तान संजीत ने 20 रन का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार के आर्यन राज ने 134 गेंदों पर 12 चौके लगाकर नाबाद 81 रन बनाए जबकि कप्तान आकाश राज 46 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी रही। प्रारंभिक बल्लेबाज प्रशांत कुमार ने 29 रन बनाए। बिहार-मणिपुर के बीच मोइनुल हक़ में शुरू हुआ मैच सीके नायडू ट्रॉफी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News