पिता ने 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 4 की मौत:मुजफ्फरपुर में 2 बेटे फंदा हटाकार भागे; बोले- पापा ने मां की साड़ी से लटकाया

Dec 15, 2025 - 08:30
 0  0
पिता ने 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 4 की मौत:मुजफ्फरपुर में 2 बेटे फंदा हटाकार भागे; बोले- पापा ने मां की साड़ी से लटकाया
मुजफ्फरपुर में एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली। इस घटना में तीन बेटियों के साथ पिता की मौत हो गई, जबकि दो बेटे बच गए। एक ही परिवार में एक साथ चार मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। ये घटना सकरा थाना इलाके नवलपुर मिश्रौलिया गांव की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। सोमवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिली। बताया जाता है कि रविवार की रात अमरनाथ राम (40) ने अपने तीन बेटियां राधा कुमारी (11), राधिका (9) शिवानी (7) के साथ घर में फांसी लगा ली। अमरनाथ राम ने अपने दो बेटे शिवम कुमार (6) और चंदन (4) को भी फांसी लगाने को कहा था, लेकिन दोनों बच गए। दोनों बच्चे घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे। मौके से आई तस्वीरें देखिए... अंडा भुजिया और चावल खाकर सोए थे अमरनाथ के बेटे शिवम ने बताया कि रात को पूरे परिवार ने खाने में अंडे की भुजिया और आलू सोयाबीन की सब्जी के साथ चावल खाया था। बहन ने खाना बनाया था। हमारी मां की मौत हो चुकी है। हमारे परिवार में पापा ही थे। वो ही हमारा ध्यान रखते थे। मां की साड़ी से सबको फंदे से झूलने को कहा बेटे ने बताया कि 'पिता ने सबको जगाया। मैं मोबाइल देख रह था तो मुझे नींद नहीं आई थी। पापा ने हम पांचों (तीन बेटी और दो बेटे) के गले में मां की साड़ी से फंदा डालकर ट्रंक पर चढ़ने को कहा और घर की छत से लटका दिया। इसके बाद उन्होंने हमें ट्रंक से कूदने के लिए कहा। सभी बहनें पापा के साथ झटके से कूद गईं। मैं भी कूद गया, लेकिन गला दबने से दर्द होने पर फंदा ढीला कर दिया और खुद को फंदे से निकाल लिया। इसके बाद मैंने अपने भाई चंदन के गले से भी फंदा खोल दिया और बाहर निकलकर शोर मचाने लगा।'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News