सहरसा में खेत पर जबरन बुआई:विरोध करने पर महिला, पति- देवर को पीटा
सहरसा के डरहार थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा है। डरहार पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई मे लगी है। रविवार के रात ट्रेक्टर से दूसरे पक्ष द्वारा खेत मे गेंहू बुआई किये जाने और पीड़ित महिला द्वारा मोबाईल से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। 12 कट्ठे खेत में एक दर्जन लोग ट्रैक्टर से कर रहे थे बुआई घायलों में 35 वर्षीय अर्जुन दास, उनकी 32 वर्षीय पत्नी संटू देवी और 30 वर्षीय देवर विनोद दास शामिल हैं। सभी डरहार थाना क्षेत्र की नौला पंचायत के भेलाही वार्ड नंबर आठ के निवासी हैं। अर्जुन दास ने बताया कि रविवार को उनके 12 कट्ठे के खेत में गांव के ब्रह्मदेव यादव, विपिन यादव सहित करीब एक दर्जन लोग ट्रैक्टर से जबरन गेहूं की बुआई कर रहे थे। मोबाइल में बनाया खेत में ट्रैक्टर चलाने का वीडियो जब अर्जुन दास, उनकी पत्नी और भाई खेत पर पहुंचे और उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने खेत को अपना बताया। अर्जुन दास के अनुसार, जब उनकी पत्नी ने मोबाइल से खेत में ट्रैक्टर चलाने का वीडियो बनाना शुरू किया, तो आरोपी आक्रोशित हो गए और उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। बीच-बचाव करने पहुंचे अर्जुन दास और उनके भाई विनोद दास के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने संटू देवी के साथ भी मारपीट की। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सहरसा सदर अस्पताल किया रेफर घटना के बाद पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों घायलों को रविवार देर शाम सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। डरहार थाना के अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0