स्वर्ण व्यवसायी को बंधक बनाकर 40 लाख की लूट:जमुई में 12 हथियारबंद बदमाशों ने तोड़ा शटर, 8 लाख रुपये नकद; 32 लाख के गहने की डकैती

Dec 15, 2025 - 08:30
 0  0
स्वर्ण व्यवसायी को बंधक बनाकर 40 लाख की लूट:जमुई में 12 हथियारबंद बदमाशों ने तोड़ा शटर, 8 लाख रुपये नकद; 32 लाख के गहने की डकैती
जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हथियारबंद लुटेरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी के घर और दुकान में धावा बोलकर लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। लुटेरों ने व्यवसायी और उसके परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया था। यह घटना महादेव सिमरिया बाजार स्थित सकुशलता ज्वेलर्स एवं बर्तन दुकान में रात करीब 1 बजे हुई। लगभग 12 की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने लोहे की रॉड से दुकान का शटर उठाया और अंदर घुस गए। व्यवसायी मुकेश ठठेरा के विरोध करने पर लुटेरों ने घर के सदस्यों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने दुकान से 8 लाख रुपये नकद और 32 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने लूट लिए। कुल मिलाकर लगभग 40 लाख रुपये की संपत्ति लूटी गई। लुटेरों ने एक युवती के अपहरण का किया प्रयास लुटेरों ने एक युवती का अपहरण करने का भी प्रयास किया, लेकिन व्यवसायी के विरोध के कारण वे इसमें सफल नहीं हो पाए और मौके से फरार हो गए। भागते समय लुटेरे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना के बाद भी 5 घंटे बाद तक नहीं पहुंची पुलिस घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सिकंदरा थाने की पुलिस 5 घंटे बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी देखी जा रही है। पीड़ित ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भागने के बाद लुटेरों ने घर के पीछे ही कुछ सोने चांदी के डब्बे को फेंक दिया जहां कुछ गहने भी मिले हैं। पुलिस घटना के बाद खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज वही सिकंदरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर पूरी सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News