रेप के बाद मर्डर- बचने के लिए आरोपी चिल्लाने लगा:बोला- 40 का हो गया, शादी नहीं हुई, कई दिनों से बच्ची पर नजर थी
सासाराम में 3 दिन पहले 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रविवार को रोहतास पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लड़की के गांव के ही रहने वाले उपेंद्र राम (40) के रूप में हुई है। आरोपी के चेहरे पर 10 जगह पर नाखून से नोंचने के निशान दिखे, इसके आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। आरोपी के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी ली, जहां से बच्ची के खून से सने कपड़े बरामद किए गए। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि, 'मेरी उम्र 40 साल होने के बावजूद कहीं शादी नहीं हो रही थी। इसी चिंता में मैंने बच्ची को अपना शिकार बनाया। रेप करने के बाद मैंने बच्ची की हत्या इस वजह से कर दी, जिससे वो घर जाकर सबको मेरा नाम न बता दे और मैं पकड़ा न जाऊं।' जानिए पुलिस आरोपी तक कैसे पहुंची? कैसे हुई गिरफ्तारी और आरोपी ने पुलिस को क्या-क्या बताया... पहले भी बच्ची को रोकने की कोशिश कर चुका था आरोपी रोहतास के SP रौशन कुमार ने बताया, 'घटनास्थल से आरोपी का घर 20 मीटर की दूरी पर है। वो अक्सर इस रास्ते को क्रॉस कर ही घर जाया करता था। कई बार उसने बच्ची को रोककर बात करने की कोशिश की, लेकिन हर बार कोई न कोई आ जाता था। गुरुवार (11 दिसंबर) की शाम 7.35 बजे जब बच्ची अपने ट्यूशन से निकलकर भाई को लेने जा रही थी, तभी उस रास्ते से 10 मिनट पहले दो लोग गुजरे थे। उन्होंने घटनास्थल से 60 मीटर की दूरी पर आरोपी को भी अपने घर जाते हुए देखा था। दोनों लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया, 7.55 बजे जब आरोपी ने हल्ला करना शुरू किया कि यहां एक बच्ची पड़ी है, तो हम लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे। हम लोग बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।' आरोपी के शरीर पर 10 जगह नाखून के निशान मिले हैं आरोपी के चिल्लाने पर सबसे पहले मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया, 'हमें उपेंद्र राम पर इस घटना को लेकर शक हुआ, क्योंकि घटना के दौरान उस रास्ते से कोई और व्यक्ति नहीं गुजरा था। इस वजह से हमने पुलिस को ये जानकारी दी।' SP रौशन कुमार ने आगे बताया, गांववालों के बताने के बाद हमने आरोपी को शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपी लगातार अपने बयान को बदल रहा था। वो कभी कह रहा था कि घटना के दौरान वो घर पर था। फिर कभी कह रहा था, घटना के दौरान वो चौक से अपने घर की तरफ जा रहा था। बार-बार बयान बदलने की वजह से हमें उपेंद्र पर शक हुआ। इसके बाद उसका मेडिकल करवाया गया। इस दौरान उसके चेहरे पर 10 जगह नाखून से खरोंचने के निशान मिले। इसके साथ ही उसके शरीर पर झाड़ी में मौजूद कांटे से लगी चोट के भी निशान मिले। घर आकर खून से सने कपड़े धोकर सुखाने डाल दिए SP ने आगे बताया कि, इसी शक के आधार पर हमारी टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंची। वहां सारे सैंपल कलेक्ट किए। इसके बाद आरोपी के घर पहुंची। जहां घर के आंगन में आरोपी के पैंट और शर्ट रस्सी पर सूखते मिले। आरोपी ने घटना के बाद तुरंत कपड़े धोकर आंगन में फैला दिए थे, ताकि किसी को उसपर शक न हो। कपड़ों पर खून के कुछ धब्बे भी मिले हैं। फिलहाल उसे अरेस्ट कर लिया गया है। उसने अपना गुनाह भी कबूल किया है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए 11 दिसबंर को बच्ची के साथ क्या-क्या हुआ... ट्यूशन के लिए निकली बच्ची की मिली लाश रोहतास के नसीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 दिसबंर की शाम लगभग 5 बजे छठी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची अपने छोटे भाई के साथ घर से कोचिंग के लिए निकली थी। रोज की तरह उसने पहले भाई को ट्यूशन छोड़ा फिर अपनी कोचिंग चली गई। गांव के अंदर ही दोनों भाई-बहन दो अलग-अलग ट्यूशन सेंटर में पढ़ते थे। करीब 7.30 बजे बच्ची ने अपनी क्लास खत्म कर छोटे भाई को लेने जा रही थी। इसके बाद दोनों साथ में घर लौटते। 15 मिनट के अंदर वारदात को दिया गया अंजाम बच्ची अपने भाई की ट्यूशन की तरफ जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने उसे जबरन उठा लिया। चूंकि गांव की गलियां संकरी हैं और शाम को आवाजाही कम रहती है, आरोपी को मौका मिल गया। इस दौरान वो बच्ची का मुंह दबाकर उठा ले गया। बच्ची को रास्ते से उठाकर बगल के गली में नाली के पास ले गया। वहां रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के 15 मिनट बाद करीब 7.55 बजे आरोपी ने चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा, नाली के पास एक बच्ची उल्टे साइड बेसुध हालत में पड़ी है। बच्ची के कपड़े फटे थे। लोगों ने बच्ची को पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने बच्ची की हालत देखकर तुरंत परिवार को सूचना दी। इसके बाद गांव के लोग बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं। घर से 200 मीटर दूर मिली बच्ची की बॉडी वारदात बच्ची के घर से 200 मीटर के दायरे में हुई। यह वही रास्ता है, जहां से वह रोज गुजरती थी। ग्रामीणों के अनुसार, बच्ची के गले पर गहरे चोट के निशान थे, शरीर पर नोंचने के निशान थे और प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। इससे पता चल रहा था कि अपराधी ने कम समय में बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव भर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने रोते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। पिता बोले- मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई बच्ची के पिता ने बताया, हर दिन की तरह मेरी बेटी अपने छोटे भाई के साथ ट्यूशन गई थी। हमेशा दोनों साथ लौटते थे। गुरुवार को भाई पहले आ गया, पर वह नहीं पहुंची। हमें लगा शायद वह रास्ते में किसी से बात कर रही होगी, लेकिन जब गांव के लोगों ने बताया तो हमारी दुनिया ही उजड़ गई। उन्होंने कहा, जब हम पहुंचे तो मेरी बेटी खून से सनी पड़ी थी। उसके कपड़े फटे थे, शरीर पर खरोंचें थीं, चेहरा नीला पड़ चुका था। यह किसी सामान्य घटना की तरह नहीं लग रहा था। पिता बोले- आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए बच्ची के पिता ने बताया कि, यह प्लानिंग करके किया गया अपराध है। आरोपी ने पहले मेरी बेटी की रेकी की होगी। बच्ची हर दिन इस रास्ते से अकेले गुजरती थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि दूसरा कोई बच्चियों के साथ ऐसा करने का सोच भी न सके। हमारी बेटी वापस नहीं आएगी, लेकिन न्याय जरूर मिलना चाहिए। आरोपी को फांसी नहीं, तड़पाकर मारा जाए बच्ची की बुआ का कहना है, ‘दरिंदे को गोली मारकर या फांसी की सजा न दी जाए। इससे वो पल भर में मर जाएगा। मेरी बच्ची ने जो दर्द महसूस किया है, वो दर्द आरोपी को भी फील होना चाहिए। इस वजह से उसको तड़पा-तड़पा कर मारना चाहिए। उसका प्राइवेट पार्ट और हाथ पैर काट दिए जाएं। इसके बाद उसे गोली मार दी जाए। तभी ऐसे दरिंदों को पता चलेगा कि बच्ची का दर्द क्या था और वो कैसे तड़प-तड़पकर मरी होगी।’ डॉक्टर बोले- क्रूरता देखकर हम हैरान रह गए बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया। सासाराम के सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया- 'बच्ची की बॉडी जब लाई गई तो वह बहुत बुरी हालत में थी। कपड़ों पर खून लगा था और प्राइवेट पार्ट से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। शरीर पर नाखूनों से नोंचे जाने के गहरे निशान थे, जो जबरदस्ती की ओर इशारा कर रहे हैं। नाखून में मिट्टी भी फंसा मिला है। डॉक्टर ने यह भी कहा, पोस्टमॉर्टम के दौरान प्राथमिक तौर पर गला दबाकर हत्या की संभावना अधिक दिख रही है। गले में दबाव के निशान स्पष्ट हैं। बच्ची की उम्र कम थी, इसलिए चोटें गंभीर और गहरी हैं। अब बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखिए पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम के अनुसार, बच्ची के शरीर पर कुल 22 जगह नाखून से नोंचने के गहरे निशान मिले हैं। ये निशान छाती, गर्दन, पीठ और कंधों पर अलग-अलग हैं। जिससे पता चलता है कि बच्ची बचने के लिए रेपिस्ट से काफी कोशिश की। टीम के अनुसार, नाखूनों की गहराई बता रही है कि उसके साथ बहुत बुरी तरह जबरदस्ती की गई है। सबसे ज्यादा हमला उसकी गर्दन पर किया गया। रेपिस्ट के दोनों अंगूठे उसकी गर्दन में इस तरह धंसे थे कि अंदर की खाल फट गई थी। उसकी आंखें करीब-करीब बाहर निकली हुई दिखाई दे रही थी। गर्दन की मांसपेशियों और हड्डियों के आसपास पर्पल ब्लड-क्लॉट्स मिले, जिससे पता चलता है कि गर्दन को बहुत तेज दबाया गया है। टीम के एक सदस्य के अनुसार, प्राइवेट पार्ट पर गहरी चोट के निशान हैं। ब्लीडिंग और अंदरूनी सतह पर टियर मार्क्स मिले। डॉक्टरों ने लिखा, 'चोटें गंभीर हैं और यह किसी हिंसक यौन उत्पीड़न का संकेत देती हैं।' इससे पता चलता है कि अत्यधिक क्रूरता के साथ बच्ची से रेप किया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0