अख्तरुल ईमान बने सभापति, किशनगंज में मनाया गया जश्न:बिहार विधानसभा ने अल्पसंख्यक कल्याण समिति का गठन किया

Dec 15, 2025 - 07:30
 0  0
अख्तरुल ईमान बने सभापति, किशनगंज में मनाया गया जश्न:बिहार विधानसभा ने अल्पसंख्यक कल्याण समिति का गठन किया
बिहार विधानसभा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की शेष अवधि के लिए "अल्पसंख्यक कल्याण समिति" का गठन किया है। विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली के नियम-292 (ठ) के तहत यह समिति बनाई गई है। अमौर के विधायक और एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को इस समिति का सभापति नियुक्त किया गया है। समिति में कुल 10 सदस्य शामिल हैं। अख्तरुल ईमान सभापति होंगे, जबकि मो० तौसीफ आलम, आबिदुर रहमान, मो० कमरूल होदा, फैसल रहमान, मोहम्मद मुर्शिद आलम, मो० सरवर आलम, गुलाम सरवर, आसिफ अहमद और ओसामा सदस्य के रूप में शामिल हैं। सभा सचिव इस समिति के सचिव होंगे। इस समिति का कार्यकाल 31 मार्च, 2026 तक निर्धारित किया गया है। सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए करेंगे काम वही अख्तरुल ईमान को अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति बनाए जाने पर जिले भर में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया है। पार्टी के किशनगंज जिला सचिव राहिल अख्तर ने कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कदम से सीमांचल सहित पूरे बिहार में अल्पसंख्यकों के हितों, उनके अधिकारों की रक्षा और सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास में तरक्की आएगी। वही इस अवसर पर वार्ड पार्षद नफीस आलम, संजर आलम, अंजार आलम, मो इम्तियाज और जाकिर हुसैन सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News