पूर्णिया में निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन:9 मुस्लिम जोड़ियों का निकाह, 15 साल से हो रहा आयोजन; आशीर्वाद देने पहुंचे सैंकड़ों लोग

Dec 15, 2025 - 07:30
 0  0
पूर्णिया में निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन:9 मुस्लिम जोड़ियों का निकाह, 15 साल से हो रहा आयोजन; आशीर्वाद देने पहुंचे सैंकड़ों लोग
पूर्णिया में रविवार को मुस्लिम जोड़ों के लिए निशुल्क सामूहिक निकाह समारोह का आयोजन किया गया। शेख जकरिया फलाहे उम्मत फाउंडेशन के प्रयास से सफल हुए समारोह में नौ मुस्लिम जोड़ियों का निकाह कराया गया। सैकड़ों लोग आशीर्वाद देने पहुंचे। आर्थिक रूप से कमजोर घर की बेटियां सम्मानजनक माहौल में शादी के बंधन में बंधी। पूर्णिया में फाउंडेशन का ये 16वां आयोजन है जिसमें सामूहिक निकाह कराया गया। समारोह में शामिल होने वाले सभी लोग खासे उत्साहित दिखे। निकाह के बाद फाउंडेशन की तरफ से सभी जोड़ियों को जरूरत का सामान देकर विदा किया गया। हर साल होता है आयोजन फाउंडेशन के सचिव खालिद नदीम ने बताया कि पूर्णिया में समाज की ये पहली संस्था है जो गरीब घरों से आने वाली बेटियों का निकाह पूरे रीति-रिवाज के साथ कराती आ रही है। साल 2008 में स्थापित हुए शेख जकरिया फलाहे उम्मत फाउंडेशन ने इन 16 सालों में अब तक पूर्णिया और आस पास के जिलों के कुल 81 जोड़ों का निकाह अपने खर्च पर करवाया है। फाउंडेशन हर वर्ष सामूहिक विवाह आयोजित करता है। इसमें पूर्णिया या आसपास के ऐसे परिवार, जो अपनी बेटी की शादी करने में असहाय महसूस करते हैं, उन्हें शादी के बंधन में बांधने की जिम्मेदारी उठाता है और अपने खर्च पर जरूरतों को पूरा करता है। गेस्ट के लिए खाने की व्यवस्था इसके लिए फाउंडेशन की ओर से ऐसी जोड़ियों को चिह्नित किया जाता है। फिर एक तारीख तय होती है और एक ही मंच पर सभी दूल्हे बैठते हैं। निकाह की रस्म अदा कर सबका विवाह सामूहिक रूप से एक साथ कराया जाता है। इतना ही नहीं, बारात में आने वाले मेहमान के लिए बेहतरीन भोज का आयोजन होता है। दुल्हन के निकाह के लिए अलग से कमरे तैयार किए जाते हैं। काजी इस निकाह को गवाह और वकीलों की मौजूदगी में संपन्न कराते हैं। निकाह के बाद जरूरत का समान देकर दुल्हन को विदा किया जाता है। इन सामानों में पलंग से लेकर ट्रंक, अलना, कपड़े और जरूरत के अहम सामान दिए जाते हैं। ये सारा खर्च फाउंडेशन खुद से उठाता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News