बिहार के खिलाड़ी 7.43 करोड़ रुपए से होंगे सम्मानित:खेल सम्मान समारोह में 630 खिलाड़ी, 152 पैरा खिलाड़ी सहित प्रशिक्षकों का होगा सम्मान
बिहार सरकार हर साल खेल सम्मान समारोह का आयोजन करती है। इस बार बिहार के खिलाड़ियों को 7.43 करोड़ रुपए से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में 630 खिलाड़ी, 152 पैरा खिलाड़ी, 1 खेल पदाधिकारी, 5 खेल संघ, 24 प्रशिक्षक सम्मानित होंगे। इस समारोह में बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट के साथ नगद पुरस्कार दी जाएगी। खेल सम्मान समारोह के तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। मुख्यमंत्री के हाथों सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। 31 मार्च 2025 तक के खिलाड़ियों ने किया अप्लाई इस सम्मान समारोह में 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक हुए नेशनल-इंटरनेशनल खेल इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने आवेदन किया था। इसमें नेशनल स्कूल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, आदि खेल इवेंट्स के खिलाड़ी शामिल थे। जिन खिलाड़ियों ने इस सम्मान समारोह के लिए खुद को योग्य पाया, उन्होंने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पोर्टल पर जाकर रजिस्टर किया। स्क्रुटनी कमेटी ने की सभी आवेदन की जांच खिलाड़ी, कोच, खेल संघ, खेल अधिकारी श्रेणी में चयन के लिए प्रतिभागियों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन किया था। रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। अब खिलाड़ियों ने जो भी आवेदन किए हैं, उसकी जांच स्क्रुटनी कमेटी ने की। इसके साथ ही प्रमाण पत्रों की भी जांच की गई। इस जांच के बाद जिन आवेदन को स्क्रुटनी कमेटी ने अस्वीकृत किया गया, उसकी लिस्ट पोर्टल पर अपडेट की गई। ऐसे में जिन खिलाड़ियों को उसके लिए आपत्ति दर्ज करनी थी, उसके लिए भी डेट अलग से जारी की गई थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0