बस से डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध लॉटरी जब्त:नवादा में नागालैंड-सिक्किम स्टेट के 28 बोरे टिकट मिले, 6-12 रुपए कीमत

Aug 10, 2025 - 12:30
 0  0
बस से डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध लॉटरी जब्त:नवादा में नागालैंड-सिक्किम स्टेट के 28 बोरे टिकट मिले, 6-12 रुपए कीमत
नवादा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की है। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक बस को रोककर यह कार्रवाई की। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बिहार शरीफ जा रही एक बस को रोका। तलाशी के दौरान बस से 28 बोरे लॉटरी टिकट बरामद किए गए। बस के कंडक्टर पप्पू ने एक पैकेट खोलकर दिखाया तो उसमें लॉटरी के टिकट मिले। जब्त किए गए सामान में नागालैंड स्टेट लॉटरी के 2370 बंडल (प्रत्येक बंडल में 100 टिकट) शामिल हैं। इनकी एमआरपी 12 रुपए प्रति टिकट है। इसके अलावा नागालैंड स्टेट लॉटरी के 132288 बंडल (प्रत्येक बंडल में 50 टिकट) भी मिले। इनकी एमआरपी भी 12 रुपए है। 6 रुपए-12 रुपए वाली टिकट बरामद साथ ही, 7337 बंडल (प्रत्येक बंडल में 50 टिकट) जिनकी एमआरपी 6 रुपए है, भी बरामद हुए। सिक्किम स्टेट लॉटरी के 205 बंडल (प्रत्येक बंडल में 100 टिकट) जिनकी एमआरपी 12 रुपए है, वो भी जब्त किए गए। लॉटरी कारोबार पर लगेगा अंकुश इसके अतिरिक्त 5530 टिमाट थाला (एमआरपी 12 रुपए) और 6 रुपए एमआरपी वाले 50 टिकट भी बरामद हुए हैं। कार्रवाई के दौरान रविंद्र प्रसाद सिंह और पवन कुमार को स्वतंत्र साक्षी के रूप में शामिल किया गया। बिहार में लॉटरी चलाना और जुआ खेलना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस कार्रवाई से अवैध लॉटरी के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News