पैर फिसलने से धार में डूबकर बुजुर्ग की मौत:सुपौल में एक घंटे बाद मिला शव, डेढ़ महीने बाद लौटे थे देवघर से

Aug 26, 2025 - 08:30
 0  0
पैर फिसलने से धार में डूबकर बुजुर्ग की मौत:सुपौल में एक घंटे बाद मिला शव, डेढ़ महीने बाद लौटे थे देवघर से
सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुड़वा पंचायत के चटगांव वार्ड संख्या-12 में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। लक्ष्मीनियां सतगंडी धार में 65 वर्षीय बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर परिषद वार्ड संख्या-23 डपरखा निवासी स्वर्गीय चुल्हाय सरदार के बेटे जगदीश सरदार के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि जगदीश सरदार महात्मा प्रवृत्ति के व्यक्ति थे और अक्सर गांव-देहात में घूमते रहते थे। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे वे घर से निकले थे। देर शाम करीब साढ़े चार बजे चटगांव से ग्रामीणों ने सूचना दी कि वह नदी में डूब गए हैं। आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी किनारे अचानक किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। जब ग्रामीण दौड़कर पहुंचे तो देखा कि एक बुजुर्ग गहरे पानी में डूब रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। वार्ड 11 के सदस्य ज्ञानदेव सरदार, अनिल सरदार, रविन्द्र यादव और राजेश सरदार समेत कई तैराकों ने नदी में छलांग लगाकर बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जगदीश सरदार का शव नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही एसआई रंजीत कुमार मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। डेढ़ महीने से देवघर में रह रहे थे परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से जगदीश सरदार देवघर में रह रहे थे और रविवार रात ही घर लौटे थे। लौटने के अगले ही दिन हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार और पूरे इलाके में मातम छा गया है। परिजन बिलखते हुए कह रहे थे कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि घर लौटने के तुरंत बाद ही ऐसी घटना हो जाएगी। त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News