पूर्णिया में सात साल की बच्ची की मौत:कमरे में रखी टोकरी में दीए रखने गई थी, जहरीले सांप ने काटा

Oct 22, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में सात साल की बच्ची की मौत:कमरे में रखी टोकरी में दीए रखने गई थी, जहरीले सांप ने काटा
पूर्णिया में 7 साल की बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान दमेली पंचायत निवासी नीरज सहनी की बेटी प्रीति कुमारी के तौर पर हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के संझा घाट टोल के पटेल नगर वार्ड-4 की है। डॉक्टर ने मृत घोषित किया बच्ची के पिता नीरज सहनी ने बताया कि दिवाली पर प्रीति कमरे में रखी टोकरी में दीप रखने गई थी। उसी टोकरी में एक जहरीला सांप छिपा हुआ था। जैसे ही बच्ची ने हाथ डाला, सांप ने उसके दाहिने हाथ की उंगली में डंस लिया। कुछ ही देर में हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में जुटी पुलिस प्रीति तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। परिवार त्योहार की तैयारी में जुटा था, लेकिन हादसे ने गहरे सदमे में डाल दिया। मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर छानबीन की गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News