मोतिहारी में पुलिस का क्विक एक्शन,3 चोर अरेस्ट:सिविल ड्रेस में 2 पुलिसकर्मियों तैनात;1 घंटे में चोरी का खुलासा,सामान बरामद

Oct 22, 2025 - 20:30
 0  0
मोतिहारी में पुलिस का क्विक एक्शन,3 चोर अरेस्ट:सिविल ड्रेस में 2 पुलिसकर्मियों तैनात;1 घंटे में चोरी का खुलासा,सामान बरामद
मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने के 1 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मोतिहारी के मेन रोड स्थित एक दुकान में हुई। सूचना पर की कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के मेन रोड में चोर एक दुकान में चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही गश्ती दल और अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार को सूचित किया गया। इसके बाद सिविल ड्रेस में दो पुलिसकर्मियों को उसी क्षेत्र में तैनात किया गया। पुलिसकर्मियों ने एक टेम्पो पर तीन लोगों को गोदाम से सामान लादते देखा। तीनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, वे स्टील एम्पोरियम शॉप के स्टाफ हैं और यह उन्हीं का गोदाम है। दुकान मालिक बोला-1लाख का सामान चोरी पुलिस ने दुकान मालिक रोहित कुमार को फोन कर घटना की जानकारी दी। रोहित ने आकर अपने गोदाम का माल चेक किया तो पाया कि करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी हो चुका था। इसके बाद तीनों आरोपियों को थाने लाया गया। चोरों की पहचान दुकान के स्टाफ 50 वर्षीय मनोज प्रसाद और अजय कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों बंजरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। तीसरा आरोपी टेम्पो चालक है। इसके पहले भी दुकान में हुई चोरी दुकानदार रोहित ने बताया कि, इससे पहले भी दुकान में चोरी हुई थी, जिसका पता नहीं चल सका था। उन्होंने कहा कि रात करीब चार बजे नगर थानाध्यक्ष के फोन से उन्हें घटना की जानकारी मिली। गोदाम चेक करने पर एक लाख रुपये से अधिक का सामान गायब मिला। रोहित ने आश्चर्य व्यक्त किया कि पुराने स्टाफ ऐसा कर सकते हैं, उन्हें कभी भरोसा नहीं था। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन चोरों में दो दुकान के स्टाफ हैं और एक टेम्पो चालक है। तीनों से पूछताछ के बाद दुकानदार रोहित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News