कोसी स्नातक निर्वाचन नामावली पर समीक्षा बैठक:लखीसराय NIC में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई चर्चा, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल ने की अध्यक्षता
लखीसराय के एनआईसी के सभा कक्ष में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए बुलाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र -सह- आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया ने की। बैठक के दौरान, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ने कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामावली की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा पात्र नए स्नातक मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं। आयुक्त ने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस क्रम में, सभी प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर स्नातक मतदाताओं को नामांकन हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त, मतदाता सूची में त्रुटियों के निराकरण, दोहरे नामों की जांच एवं सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया। आयुक्त महोदय ने प्रत्येक बीडीओ को अपने प्रखंड में निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि आयोग को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जा सके। इस बैठक में लखीसराय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, उप निर्वाचित पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र -सह- भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री राहुल कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र -सह- अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभू नाथ, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) एवं संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0