नीतीश कुमार ने विपक्ष के घरों तक भी पहुंचाया विकास:नवादा में एमएलसी नीरज कुमार बोले- महिलाओं के उत्थान के लिए किए कई काम
नवादा विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी विभा देवी के चुनाव कार्यालय का स्नातक एमएलसी और जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्याशी विभा देवी को अग्रिम जीत की बधाई दी। विपक्ष के घरों तक भी पहुंचाया विकास नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्ष के लोगों के घरों तक नाली और बिजली पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और भविष्य में कन्या विवाह के लिए व्यापक कदम उठाने की बात कही। जिले की पांचों सीटें जीतने का भरोसा जदयू प्रत्याशी विभा देवी ने अपने नेताओं का पुष्पहार, बुक्के और अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने चुनावी गतिविधियों की कमान संभालते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए के घटक दलों की मुस्तैदी और समर्पण से जिले की पांचों सीटें बड़े अंतर से एनडीए के खाते में आएंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अब हमारी लड़ाई जीत के अंतर को और बड़ा करने की है, जिसे नवादा की जनता पूरा करके दिखाएगी। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता मनोहर पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी, जयशंकर चंद्रवंशी, किशोरी सिंह, रामाश्रय विश्वकर्मा, ललन कुशवाहा, शशि कुमार, प्रमिला देवी, संजय कुमार वर्मा, सच्चिदानंद सिंह, नरेंद्र यादव, निजाम खान सहित एनडीए के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0