भागलपुर जिले में जगदीशपुर पुलिस ने 19 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद सोनू नामक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार की देर रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। आरोपी की पहचान दीन नगर, पुरैनी निवासी मोहम्मद सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से नीले रंग की अपाचे बाइक भी जब्त की है, जिसका उपयोग तस्करी में किया जाता था। पुलिस के अनुसार मोहम्मद सोनू का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर जगदीशपुर और बाईपास थाना क्षेत्रों में करीब 6 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी मोबाइल छिनतई की कई घटनाओं में शामिल रहा है। हाल ही में पुरैनी रेलवे स्टेशन पर हुई एक घटना में उसका नाम सामने आया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि आरोपी ट्रेन यात्रियों से मोबाइल झपटने की कई वारदातों को अंजाम देता था, जिनमें कुछ यात्री घायल भी हुए थे। थाना अध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चोरी, छिनतई और मादक पदार्थों के कारोबार पर पुलिस की विशेष निगरानी है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है और इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें। इसका उद्देश्य समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाना है।