समस्तीपुर के ताजपुर- पटना रास्ते पर बंगरा थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति अस्पताल के पास बुधवार शाम हाईवा से कुचलकर दो दोस्त की मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगरा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर रजवा वार्ड चार निवासी कमलेश महतो के 18 साल का बेटा आर्यन कुमार और इसी गांव के सोनू कुमार सिंह के 18 साल का बेटा प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। दोनों इंटर में पढ़ रहे थे। घटना के संबंध में मृतक प्रिंस के चाचा मनीष सिंह ने बताया कि आर्यन और प्रिंस आपस में दोस्त थे। दोनों एक ही साथ इंटर में पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि दोनों दोस्त महुआ रोड में जीवन सहारा हॉस्पिटल के पास शाम में सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान एक हाईवा ने दोनों को कुचल दिया। इस घटना में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मित्र आर्यन को परिवार के लोग अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। हाईवा ड्राइवर हादसे के बाद फरार दोनों दोस्त की मौत के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए रात में पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि हाइवा की ठोकर से दोनों युवक की मौत हुई है। मौत के बाद शव का पंचनामा बनाकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। हाईवा ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया था। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।