अररिया के फारबिसगंज मार्ग पर टावर चौक के समीप 18 अक्टूबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार प्रदीप रजक (45) की बुधवार को नेपाल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके सहयोगी दिलखुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार, 18 अक्टूबर को प्रदीप अपने सहयोगी दिलखुश के साथ राजमिस्त्री का काम करने अररिया जा रहा था। इसी दौरान टावर चौक के पास उसकी बाइक की एक ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दिलखुश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान गई जान घायल प्रदीप को तत्काल नेपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक प्रदीप रजक फारबिसगंज प्रखंड के ठेला मोहन वार्ड नंबर 5 निवासी रामानंद रजक का बेटा था। पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया शव घटना की सूचना मिलते ही यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली। प्रदीप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया। यातायात थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यातायात थाना अध्यक्ष प्रेमचंद भारती ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के उपायों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।