'तेजस्वी चुनावी मौसम में झूठे वादों की राजनीति कर रहे':केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद बोले-  महागठबंधन बिखरा हुआ-दिशाहीन,  NDA की सरकार बनेगी

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
'तेजस्वी चुनावी मौसम में झूठे वादों की राजनीति कर रहे':केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद बोले-  महागठबंधन बिखरा हुआ-दिशाहीन,  NDA की सरकार बनेगी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बीच बुधवार को मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ने शहर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इन्होंने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी मौसम में झूठे वादों की राजनीति कर रहे हैं और बिहार की जनता को उलझन में डालने का प्रयास कर रहे हैं। राज भूषण निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव का महागठबंधन बिखरा हुआ और दिशाहीन है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक न तो सीट बंटवारे की स्थिति स्पष्ट है और न ही उम्मीदवारों का ऐलान पूरी तरह से हो पाया है। सांसद ने कहा -“मेरी समझ से परे है कि वे लोग किस दुनिया में जी रहे हैं। जब दूसरे चरण का नामांकन तक हो चुका है, तब भी उनके गठबंधन में असमंजस और मतभेद की स्थिति बनी हुई है। राहुल गांधी कहां हैं? क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की नैतिक जिम्मेदारी नहीं थी कि वे बैठकर मतभेद सुलझाएं? गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए बना हुआ समूह ”राज भूषण निषाद ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए बना हुआ समूह है, जिसके भीतर न एकता है, न कोई नीति है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब पूरी तरह से जागरूक है और इस बार 14 नवंबर के बाद राज्य में सिर्फ NDA की सरकार बनेगी। तेजस्वी के वादों को बताया जनता को गुमराह करने वाला सांसद ने तेजस्वी यादव की ओर से हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा कि वे बिना सोचे-समझे लोकलुभावन वादे कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यदि उनकी सरकार बनी तो जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा दिया जाएगा और उनका मासिक वेतन ₹30,000 होगा। इसके साथ ही उन्होंने लोन माफी, ब्याजमुक्त ऋण, हर महीने ₹2,000 भत्ता, ₹5 लाख का बीमा, और समूह अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को मानदेय देने की भी घोषणा की थी। तेजस्वी ने “माई बहन मान योजना” के तहत महिलाओं को ₹2,500 हर महीने, ₹30,000 सालाना और 5 सालों में ₹1.5 लाख देने का भी वादा किया था। साथ ही “बेटी योजना” और “मां योजना” के तहत बेटियों के जन्म से ही आमदनी, मकान और अन्न की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही थी। इन वादों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राज भूषण निषाद ने कहा कि “तेजस्वी यादव सिर्फ जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। बिहार में जीविका दीदियों के सशक्तिकरण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को जाता है। इन दोनों के नेतृत्व में बिहार की लाखों महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनी हैं। तेजस्वी यादव बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है?”“NDA ने काम किया है। महागठबंधन सिर्फ बोलता है। राज भूषण निषाद ने कहा कि NDA सरकार ने बिहार में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कई ठोस योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीविका योजना ने गांव-गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा - “महागठबंधन के लोग सिर्फ सत्ता पाने के लिए झूठे वादों की पोटली लेकर घूम रहे हैं। उन्हें न जनता की चिंता है, न बिहार के विकास की चिंता है। NDA सरकार ने जो किया है, वह जमीन पर दिखता है। NDA का काम बोलता है, जबकि विपक्ष सिर्फ बयानबाजी करता है।”सांसद ने यह भी कहा कि चुनाव के इस दौर में जनता भ्रमित नहीं होगी, बल्कि विकास और स्थिर सरकार के नाम पर NDA को फिर से चुनने जा रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News