मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया बाहरी:कहा- महागठबंधन के लोग आपस में लड़ रहे, दो प्रत्याशी को दिया सिंबल

Oct 22, 2025 - 16:30
 0  0
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया बाहरी:कहा- महागठबंधन के लोग आपस में लड़ रहे, दो प्रत्याशी को दिया सिंबल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा की जाले सीट पर इस बार भाजपा प्रत्याशी व मंत्री जीवेश मिश्रा और कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि मिश्रा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों प्रत्याशी इन दिनों अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी बीच भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने एक बयान दिया है। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा को बाहरी उम्मीदवार बताया है। साथ ही कहा है कि “वे दूसरे इलाके से आकर जाले विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी पार्टी में यह नियम है कि चुनाव प्रभारी किसी अन्य विधानसभा का होता है। लेकिन ऋषि मिश्रा सहरसा के बलुआ से आकर यहां दावेदारी करना चाहते हैं। यह उचित नहीं है।” इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके उम्मीदवार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि “जाले विधानसभा की किसी मां ने ऐसा बच्चा पैदा नहीं किया जो कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सके। आप बाहर से आकर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बेनीपुर से आकर कोई ब्राह्मण का लड़का चुनाव प्रभारी बन जाए, तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है?” जीवेश मिश्रा ने महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “ये लोग 243 सीटों की जगह 2000 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसे महागठबंधन नहीं, बल्कि लठबंधन कहा जा सकता है। ये आपस में ही लड़ रहे हैं। राजद-वीआईपी दोनों को महागठबंधन ने दिया सिंबल दरभंगा के गौराबौराम विधानसभा में देख लीजिए- राजद से अफजल अली और वीआईपी से संतोष सहनी, दोनों को महागठबंधन ने सिंबल दे दिया है। जाले में भी दो उम्मीदवारों को सिंबल दे देना चाहिए था, दो-दो हाथ हो जाते।” जाले विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प और कड़ा माना जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस, दोनों दल अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। जीवेश मिश्रा के इस बयान से चुनावी माहौल और भी गर्म हो गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News