शेखपुरा की बरबीघा थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त विकास यादव को बलवा पर गांव से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बलवा पर गांव निवासी विलास यादव का बेटा बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व बरबीघा थाना के थानाध्यक्ष गौरव कुमार और पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि यह मामला दीपावली के दिन बलवा पर गांव में पुराने रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प से संबंधित है। इस घटना में कुल 6 लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। एक प्राथमिकी महेश यादव का बेटा प्रदीप यादव ने दर्ज कराई थी, जबकि दूसरी प्राथमिकी विलास यादव का बेटा विकास यादव ने स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी। लोहे के रॉड और लाठियों का इस्तेमाल किया गया पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान लोहे के रॉड और लाठियों का इस्तेमाल किया गया था। गिरफ्तार युवक विकास यादव को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। मामले के अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जो गिरफ्तारी के डर से गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।