पलामू में एक्शन में पुलिस, 32 लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार

Nov 20, 2025 - 16:30
 0  0
पलामू में एक्शन में पुलिस, 32 लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार

Palamu Police in Action: पलामू जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड समीप शहर थाना पुलिस ने साढ़े 6 किलोग्राम अफीम के साथ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक चैनपुर के बंदुआ शाहपुर का रहने वाला है. बरामद अफीम की कीमत करीब 32.50 लाख रुपए बतायी गयी है.

एसपी रीष्मा रमेशन को मिली थी गुप्त सूचना

एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार की रात 2 बजे एक सफेद रंग की गाड़ी में एक युवक अफीम लेकर रहा है. वह अफीम की बिक्री करने डालटेनगंज स्टेशन की ओर जा रहा है. इसके बाद एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया.

ड्रग डिटेक्टर किट से बैग की पुलिस ने की जांच

छापेमारी टीम ने स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि एक सफेद रंग की कार आ रही है. पुलिस ने कार को रोककर जांच शुरू की. जांच टीम ने देखा कि कार नंबर (जेएच 01 एफवाई 5271) की ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति बैग लेकर बैठा है. पुलिस ने बैग की ड्रग डिटेक्टर किट से बारी-बारी से जांच की, तो पता चला कि सभी बैग में अफीम रखे हैं.

Palamu Police in Action: पुलिस ने बरामद किये अफीम के 6 पैकेट

पुलिस ने अफीम के 6 पैकेट बरामद किये. सभी पैकेट में एक किलो से अधिक अफीम था. पुलिस ने कुल मिलाकर 6 किलो 523 ग्राम अफीम बरामद किया. अफीम खरीदने के लिए पंजाब और राजस्थान के लोग भी स्टेशन के पास आने वाले थे. छापेमारी की भनक मिलते ही वे सभी फरार हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल में 18 लाख की ठगी का दर्ज है मामला

एसपी ने बताया कि युवक पर पश्चिम बंगाल में टेलीग्राम के माध्यम से 18 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज है. पश्चिम बंगाल पुलिस को उसकी तलाश है. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति पर वर्ष 2023 में चैनपुर थाने में मारपीट का एक केस दर्ज हुआ था.

छापेमारी दल में शामिल थे ये लोग

छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, एसआई तंजिलुल मन्नान, टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार साहू, संदीप राम, अजय सिंह, आरक्षी अनिल पासवान, नंदलाल पटेल, सत्येंद्र कुमार राम और संजीव मलिक शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ, जानें, किस जिले में है सबसे ज्यादा ठंड

Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला

चैनपुर अंचल कार्यालय के सहायक साढ़े 5 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

Jamshedpur News : साकची की डीएम लाइब्रेरी व कदमा में कन्वेंशन सेंटर पर कुंडली मारकर बैठे हैं विभागीय अधिकारी : सरयू राय

The post पलामू में एक्शन में पुलिस, 32 लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief