पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली:घर से दूसरी जगह पर लाया गया था, 10 दिन पहले जॉब लगी थी

Aug 17, 2025 - 12:30
 0  0
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली:घर से दूसरी जगह पर लाया गया था, 10 दिन पहले जॉब लगी थी
पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद पूर्वी में राज किशन उर्फ छोटू को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी है। युवक 10 दिन पहले ब्लिंकिट ज्वाइन किया था। अनीसाबाद में पूरी फैमिली रहती है। मृतक दो भाई दो बहन हैं। घर में सबसे छोटा था। पिता विजय कुमार यादव बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल में काम करते थे। PMCH में मौत दरअसल, कृष्णा को सरिस्ताबाद के राम नारायण निवास में लाया गया था। यहां घर में घुस कर गोली मारी गई है। गोली लगने के बाद रेंटर की मदद से उसे PMCH अस्पताल पहुंचा गया। वहां उसकी मौत हो गई है। कृष्णा अपने रूम में ही बेसुध पड़ा था। फिलहाल, मोहल्ले में लगे CCTV फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया है। कमरे के अंदर इसकी जांच पड़ताल हो रही है। सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि आपसी विवाद में गोली मारी गई है। युवक की पहचान हो गई है। FIR दर्ज कर के मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News