पटना में 24 अगस्त को होगा स्टार्ट-अप समिट 2025:विकास वैभव बोले- 100 से ज्यादा नौकरी देने वाले को मिलेंगे 21 लाख रुपए, 21 स्टार्टअप शामिल

Aug 22, 2025 - 20:30
 0  0
पटना में 24 अगस्त को होगा स्टार्ट-अप समिट 2025:विकास वैभव बोले- 100 से ज्यादा नौकरी देने वाले को मिलेंगे 21 लाख रुपए, 21 स्टार्टअप शामिल
बिहार में उद्यमिता को नई दिशा देने के लिए पटना के रविंद्र भवन में 24 अगस्त को स्टार्टअप समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना और हर जिले में सफल स्टार्ट-अप्स खड़े करना है। समिट का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा और इसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। 350 से ज्यादा स्टार्टअप अब तक बन चुके हैं मुहिम का हिस्सा पटना के विद्यापति भवन में पीसी कर विकास वैभव ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं, जिनमें 15 हजार से अधिक उद्यमी और कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं। करीब 350 से ज्यादा स्टार्ट-अप्स इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। लक्ष्य है कि साल 2028 तक बिहार के हर जिले में कम से कम 5 सफल स्टार्ट-अप्स हों, जिनमें प्रत्येक में 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिले। 21 स्टार्टअप्स को दिया जाएगा बिहार उद्यमिता सम्मान उन्होंने आगे बताया कि इस समिट में बिहार के 21 ऐसे स्टार्ट-अप्स को “बिहार उद्यमिता सम्मान” दिया जाएगा, जिन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है या जिनमें आगे बढ़ने की जबरदस्त संभावनाएं हैं। सभी 21 स्टार्ट-अप्स को 21 लाख रुपये की फंडिंग देंगे। इस मौके पर ड्राफ्ट बिहार विजन 2047 दस्तावेज भी जारी होगा। इसके सुझावों को अंतिम रूप देकर 21 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले बिहार @2047 विजन कॉन्क्लेव में राज्य को समर्पित किया जाएगा। इस अभियान के तहत पिछले कुछ वर्षों में पटना, दिल्ली, मुंबई, दुबई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। अब तक 2200 से ज्यादा आयोजन हो चुके हैं, जिनमें हजारों लोग शामिल हुए हैं। बेगूसराय, आरा, सासाराम, छपरा और वैशाली में हुए जन संवादों में भी भारी संख्या में लोग जुड़े हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News