निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बैठक

Nov 3, 2025 - 04:30
 0  0
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बैठक
भास्कर न्यूज | अरवल बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से अरवल समाहरणालय सभाकक्ष में पुलिस प्रेक्षक सौम्या संबासिवन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 214-अरवल और 215-कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि और अभ्यर्थी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को शालीन और पारदर्शी बनाए रखना था। पुलिस प्रेक्षक ने सभी दलों को आचार संहिता के पालन, अवैध गतिविधियों से परहेज, शालीन प्रचार, तथा मतदान दिवस पर शांति बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर मतदाता निर्भय वातावरण में मतदान कर सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अपर समाहर्ता, और निर्वाचन शाखा के अधिकारी मौजूद रहे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News