निलंबित विद्यार्थियों के अभिभावकों को भेजा जाएगा नोटिस:अनुशासनहीनता में 6 स्टूडेंट्स निलंबित, हॉस्टल खाली करेंगे

Aug 27, 2025 - 04:30
 0  0
निलंबित विद्यार्थियों के अभिभावकों को भेजा जाएगा नोटिस:अनुशासनहीनता में 6 स्टूडेंट्स निलंबित, हॉस्टल खाली करेंगे
एमआईटी के विभिन्न ब्रांच के 6 छात्रों को अनुशासनहीनता की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया है। इनमें सिविल, आईटी, लेदर टेक्नोलॉजी व इलेक्ट्रिकल के 1-1 और कंप्यूटर साइंस से 2 छात्र शामिल हैं। इसके साथ ही उन्हें तत्काल हॉस्टल खाली करने का भी निर्देश दिया गया है। मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी को दी गई है। प्राचार्य ने बायोमेट्रिक इंचार्ज को आदेश दिया गया है कि निलंबित छात्रों के बायोमेट्रिक आईडी को तत्काल प्रभाव से लंबित करें। इसके साथ ही चीफ वार्डेन को निर्देश दिया गया है कि वे निलंबित छात्रों को छात्रावास खाली करने का निर्देश जारी कर इसे सुनिश्चित कराएं। संस्थान की अनुशासन और एंटी रैगिंग समिति के निर्णय लिए जाने तक छात्रों का निलंबन जारी रहेगा। एमआईटी में रैगिंग की घटनाएं फिर से बढ़ गई हैं। सोमवार की आधी रात को बैच 2024 के छात्रों ने बैच 2025 में नामांकित छात्रों के साथ मारपीट के साथ रैगिंग की। मंगलवार को जूनियर छात्रों की लिखित शिकायत और चेहरा पहचान के आधार पर कॉलेज की एंटी रैगिंग समिति ने जांच के बाद विभिन्न ब्रांचों के 6 विद्यार्थयों को संस्थान से निलंबित करने की अनुशंसा की, जिसपर प्राचार्य ने निलंबित करने के साथ ही छात्रावास खाली करने का निर्देश दिया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से जल्द ही सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को नोटिस भेजा जाएगा। इसमें उन्हें उपस्थित होकर समिति के सदस्यों के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। इसको लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से मंगलवार की शाम निर्देश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सोमवार की आधी रात में अनुशासनहीनता की घटना हुई है। 2025 के छात्रों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News