निदेशक के बेटे ने फर्जी डिग्री से एम्स में नौकरी ली

Aug 14, 2025 - 04:30
 0  0
निदेशक के बेटे ने फर्जी डिग्री से एम्स में नौकरी ली
पटना एम्स में फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए नौकरी पाने के बड़े मामले में बुधवार को सीबीआई ने आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार के आवास पर छापेमारी की। आरोप है कि उनके बेटे ने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर उस समय एम्स में नौकरी पाई थी, जब वे वहां तैनात थे। छापेमारी के दौरान बाप-बेटा दोनों फरार हो गए। सीबीआई ने डॉ. बिंदे कुमार व पटना एम्स के तत्कालीन डीन डॉ. प्रेम कुमार के बेटों को नामजद किया है। डॉ. कुमार हर्षित राज बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति व आईजीआईएमएस निदेशक डॉ. बिंदे कुमार के बेटे हैं। डॉ. कुमार सिद्धार्थ पटना एम्स के डीन डॉ. प्रेम कुमार के बेटे हैं। एसीबी पटना ने नियमित केस (आरसी-0232025ए0024) दर्ज किया है। आरोपियों डॉ. कुमार सिद्धार्थ और डॉ. कुमार हर्षित राज पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेज का इस्तेमाल) के तहत मामला दर्ज हुआ है। जांच सीबीआई डीएसपी सुरेंद्र देपावत कर रहे हैं। कैसे हुआ खुलासा इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब दानापुर के वकील सत्येंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि दोनों ने पटना एम्स में नौकरी पाने के लिए फर्जी एसडीओ प्रमाणपत्र का इस्तेमाल किया। आईजीआईएमएस निदेशक के घर सीबीआई रेड

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News