दरभंगा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। CCTV से निगरानी रखी जा रही है। 332 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पदाधिकारी गुप्त सूचना संग्रहण करेंगे और शांति समिति के साथ बैठक भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अग्निशमन विभाग 16 से 17 अगस्त तक नियंत्रण कक्ष में एक यूनिट के साथ तैनात रहेगा, जबकि सभी अग्निशमन वाहन अनुमंडल मुख्यालयों पर तैयार रहेंगे। यातायात पुलिस मूर्ति विसर्जन तक चौक-चौराहों पर लगातार गश्त कर यातायात एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस्कॉन मंदिर का संयुक्त निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने संयुक्त रूप से शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र मोटरेबल बनाने का आदेश भी दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालु सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मना सकेंगे। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और इस्कॉन मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।