दरभंगा में भाकपा(माले) की वोट अधिकार यात्रा की तैयारी:27 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई नेता होंगे शामिल

Aug 24, 2025 - 16:30
 0  0
दरभंगा में भाकपा(माले) की वोट अधिकार यात्रा की तैयारी:27 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई नेता होंगे शामिल
भाकपा(माले) ने दरभंगा जिले के चार प्रखंडों में वोट अधिकार यात्रा और मतदाता जागरूकता अभियान के लिए प्रचार गाड़ी निकाली है। 27 अगस्त को दरभंगा में होने वाली यात्रा में लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा(माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल होंगे। भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। प्रचार गाड़ी बहादुरपुर में विनोद सिंह, हायाघाट में मोहम्मद जमालुद्दीन, शहर में कामेश्वर पासवान, जाले में ललन पासवान, सदर में अशोक पासवान व शनिचरी देवी तथा बहेड़ी में शंभु साह के नेतृत्व में निकाली गई है। बहादुरपुर प्रखंड के श्रीदिलपुर में माले नेता हरि पासवान ने बैठक कर यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के नाम काटने की शिकायतें मिल रही हैं। बीएलए की शिकायतों पर चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। भाकपा(माले) के बीएलओ बूथ स्तर पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जुड़वाने का काम कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News