दरभंगा में पीएम के अपमान पर मौन जुलूस:महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, सांसद ने कहा- तेजस्वी-राहुल मां का महत्व नहीं समझते

Sep 1, 2025 - 20:30
 0  0
दरभंगा में पीएम के अपमान पर मौन जुलूस:महिला बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, सांसद ने कहा- तेजस्वी-राहुल मां का महत्व नहीं समझते
दरभंगा में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता को गाली दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे देश में इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस, राजद और महागठबंधन पर हमलावर है। इसी कड़ी में सोमवार को दरभंगा में बीजेपी की सांसद धर्मशीला गुप्ता ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक मौन जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। दरभंगा आयुर्वेदिक अस्पताल से शुरू हुआ यह मौन जुलूस आयकर चौराहा होते हुए टावर चौक तक निकाला गया। इस दौरान बीजेपी महिला कार्यकर्ता काली साड़ी पहनकर शामिल हुईं और हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं। महिलाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना आक्रोश प्रकट किया। मां की ममता, आशीर्वाद और शक्ति का ज्ञान नहीं राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी मां का महत्व नहीं समझते। मां की ममता, आशीर्वाद और शक्ति का ज्ञान इन्हें नहीं है। प्रधानमंत्री की स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्द कहना यहां की महिलाओं के हृदय को चोट पहुंचाने जैसा है। इसका जवाब बिहार की जनता आगामी चुनाव में देगी। उनका खाता भी नहीं खुलेगा और जमानत जब्त होगी।” धर्मशीला गुप्ता ने कांग्रेस की यात्रा को 'गाली गलौज वाली यात्रा' बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में 'सड़क पर सर्कस' कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि भले ही गाली देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया हो, लेकिन इस घटना के पीछे जिन नेताओं का हाथ है, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 'भारतीय संस्कृति का अपमान गौरतलब है कि इस घटना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में कांग्रेस और महागठबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की माता को अपशब्द कहना सिर्फ राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन नहीं बल्कि 'भारतीय संस्कृति का अपमान' भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News