दरभंगा में आज एक दिवसीय जॉब कैंप:50 पदों पर होगी भर्ती, 16,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी; 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Dec 5, 2025 - 07:30
 0  0
दरभंगा में आज एक दिवसीय जॉब कैंप:50 पदों पर होगी भर्ती, 16,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी; 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
दरभंगा में श्रम संसाधन विभाग की ओर से आज(5 दिसंबर) को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें Adi Chitragupt Finance Ltd. कंपनी में ग्राहक मित्र और सीनियर ग्राहक मित्र के 50 पदों पर भर्ती होगी। यह जॉब कैंप पूरी तरह निशुल्क है। महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। योग्यता एवं आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता: 12वीं या उच्चतर डिग्री धारक आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष कितनी होगी सैलरी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 12,500 से 16,000 रुपए तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा PF, ESI, इंसेंटिव और फ्यूल भत्ता मिलेगा। पोस्टिंग दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिलों में की जाएगी। टू व्हीलर वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। निबंधन अनिवार्य जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर खुद से पंजीकरण कर सकते हैं या नियोजनालय में जाकर निबंधन करा सकते हैं। इंटरव्यू में लाने योग्य दस्तावेज बायोडाटा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड रंगीन फोटो (05) अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News