दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन में जवानों को बांधी राखी:सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने की दीर्घायु होने की कामना, कहा- सैनिक ही असली प्रहरी

Aug 10, 2025 - 00:30
 0  0
दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन में जवानों को बांधी राखी:सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने की दीर्घायु होने की कामना, कहा- सैनिक ही असली प्रहरी
दरभंगा में रक्षाबंधन पर बिहार भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा और राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशिला गुप्ता ने शनिवार को दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचकर देश के वीर जवानों को राखी बांधी। इस अवसर पर उन्होंने एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन रवीश राकेश सहित अधिकारियों और जवानों के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की। सांसद डॉ. गुप्ता ने कहा कि "देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिक ही असली प्रहरी हैं, जो हर परिस्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है, और इसे वीर जवानों के साथ मनाना गर्व की बात है।"इसके फिर LNMU कैंपस पहुंचकर सुरक्षा कर्मियों को सांसद ने राखी बांधी। एयर फ़ोर्स अधिकारियों ने सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सैनिकों के मनोबल को और सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सपना भारती, मीरा महतो, ललिता साहु, अनिता देवी, जूली कुमारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय में भी रहा उत्साह इधर दरभंगा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधकर उनके सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन देकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी बहनों ने टीका लगाकर आरती उतारी। बाजारों में दिनभर राखी की खूब खरीदारी हुई और मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। जवाहर नवोदय विद्यालय,दरभंगा में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News