थाना अध्यक्षों से मतदान केंद्रों की स्थिति की ली जानकारी:दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में 354 और बहादुरपुर में 361 सेंटर, अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित अंबेडकर सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में बताया गया कि दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 354 मतदान केंद्र और 42 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जबकि बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में 361 मतदान केंद्र और 35 सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त हैं। बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और संबंधित थाना प्रभारी शामिल हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी थाना अध्यक्षों से मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदान भवनों से संबंधित जानकारी ली। निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों की संख्या, भवन की स्थिति, पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, दिव्यांगों के लिए रैम्प, संपर्क मार्ग और पहुंच पथ की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों का रूट मैप तैयार कर लिया जाए। जिन केंद्रों पर सुविधाएं नहीं, वहां व्यवस्था के निर्देश डीईओ कौशल कुमार ने स्पष्ट कहा कि चुनाव से पहले सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जिन केंद्रों पर सुविधाएं नहीं हैं, वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि एक मतदान केंद्र से दूसरे केंद्र तक पहुंचने में लगने वाले समय का भी सत्यापन किया जाए, ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। समय तैयारी पूरी करने के निर्देश बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बेहतर समन्वय बनाकर समयबद्ध तरीके से तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0