तिरंगे का पाइप हटाते वक्त लगा करंट, मौत:छात्र को बचाने गए 2 दोस्त भी झुलसे, जिस स्कूल में मां टीचर वहीं हुआ हादसा

Aug 16, 2025 - 00:30
 0  0
तिरंगे का पाइप हटाते वक्त लगा करंट, मौत:छात्र को बचाने गए 2 दोस्त भी झुलसे, जिस स्कूल में मां टीचर वहीं हुआ हादसा
बेगूसराय में शुक्रवार की शाम झंडोत्तोलन के लिए लगाया गया पाइप खोलने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। 2 घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़चक की है। मृतक अजीत पासवान का बेटा आयुष कुमार (15) है। घायल छात्र की पहचान पहाड़चक निवासी लालबाबू पासवान के बेटे शिवांशु कुमार (12) और तूफानी ठाकुर के बेटे सौरभ कुमार (13) के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आयुष कुमार की मां नीलम कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़चक में शिक्षिका है। विद्यालय के अन्य शिक्षक दूसरे जगह से आते हैं। आज विद्यालय में झंडोत्तोलन के बाद सभी शिक्षक अपने अपने घर चले गए। शाम में 5:30 बजे झंडा उतारा जाना था। इसको लेकर नीलम कुमारी ने अपने बेटे आयुष कुमार को झंडा उतारकर पाइप हटाने के लिए कहा था। आयुष गांव के ही अपने दोस्त शिवांशु और सौरभ के साथ स्कूल पहुंचा और रस्सी के सहारे झंडा उतार दिया। इसके बाद पाइप खोलकर हटा रहा था। तभी लोहे का वह पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली तार पर गिर गया। शोर होने पर आसपास के लोग जुटे शिवांशु और सौरभ बचाने गए तो वे दोनों भी झुलस गए। स्कूल के बाहर से किसी ने जब शोर सुनी तो गांव के लोग जुटे। इसके बाद तीनों को अस्पताल लाया गया। जिसमें आयुष कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवांशु और सौरभ का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में नगर पार्षद गौरव सिंह राणा ने बताया कि आज देर शाम करीब 5:30 बजे स्कूल कैंपस में लगा झंडा का खंभा निकालने के दौरान करंट लगने से एक छात्र आयुष की मौत हो गई। आयुष को बचाने के चक्कर में शिवम और सौरभ घायल हुए हैं। स्कूल से होकर गुजरा है बिजली का तार पूर्व नगर पार्षद उमेश पासवान ने बताया कि बगल में घर रहने के कारण तीनों शाम में झंडा और झंडा वाला पाइप हटाने गए थे। जिसमें पाइप हाई वोल्टेज तार पर गिर गया और उसमें करंट आने से तीनों झुलस गए। तीनों को अस्पताल लाया गया, जिसमें आयुष की मौत हो गई, जबकि दो लड़के हॉस्पिटल में है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है। स्कूल कैंपस होकर हाई वोल्टेज तार गया है। तार कवर वाला होता तो घटना नहीं होती।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News