जेआरएस कॉलेज जमालपुर में एनएसएस ने मनाया सद्भावना दिवस:नशा हर रूप में विनाशकारी : बीसी पांडेय

Aug 21, 2025 - 04:30
 0  0
जेआरएस कॉलेज जमालपुर में एनएसएस ने मनाया सद्भावना दिवस:नशा हर रूप में विनाशकारी : बीसी पांडेय
भास्कर न्यूज | मुंगेर जेआरएस कॉलेज जमालपुर में बुधवार को एनएसएस इकाई की ओर से सद्भावना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने की। मुख्य अतिथि डॉ. शिव कुमार मंडल और विशिष्ट अतिथि प्रो. भवेश चन्द्र पांडेय तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. कपिलदेव महतो मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का थीम सामाजिक सद्भाव और नशामुक्ति रखा गया। विशिष्ट अतिथि प्रो. बीसी पांडेय ने कहा कि नशा हर रूप में विनाशकारी है और युवाओं को इससे बचना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. एसके मंडल ने सभी धर्मों और जातियों में सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि सद्भावना दिवस भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मनाया जाता है। उन्होंने मोबाइल की लत को भी आधुनिक नशा बताया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें आकांक्षा कुमारी, ईशा कुमारी और वैष्णवी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर सक्रिय रहे एनएसएस वॉलंटियर्स और एनसीसी कैडेट्स को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें शिक्षकों, अतिथियों और छात्रों ने मिलकर अशोक के पौधे लगाए। मौके पर पूजा कुमारी, डॉ. सागर सरकार, डॉ. सबीहा नसरीन, डॉ. कमलेश पाल समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News