जमुई में महावीरी झंडा शोभा यात्रा:रिमझिम बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब, 60 से ज्यादा अखाड़ों की जोरदार प्रस्तुति
अररिया में श्री श्री 1008 सांवलिया कुंज महावीर ठाकुरबाड़ी, राजेंद्र चौक से रविवार को महावीरी झंडा शोभा यात्रा निकाली गई। महंत पंडित अर्जुन दुबे की अगुआई में इस यात्रा को निकली गई। रिमझिम बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जय श्रीराम-जय हनुमान के नारों से गूंजा शहर शोभा यात्रा ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर एलएन पथ, बड़ा शिवालय रोड, दरभंगिया टोला, पटेल चौक, सदर रोड, स्टेशन चौक, दीनदयाल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक और एसके रोड होते हुए पुनः ठाकुरबाड़ी पहुंची। पूरे मार्ग पर जय श्रीराम और जय हनुमान के गगनभेदी नारे गूंजते रहे। 60 से ज्यादा अखाड़ों ने दिखाया दमखम यात्रा में फारबिसगंज के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों के 60 से अधिक अखाड़ों ने शिरकत की। इनमें अंजनी नंदन ठाकुरबाड़ी, भागकोहेलिया, मटियारी, भट्टाबाड़ी, रेलवे कॉलोनी, परवाहा, रामपुर, खैरखां, सैफगंज, हरिपुर और किरकिचिया के अखाड़े शामिल थे। राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां रहीं मौजूद शोभा यात्रा में कई गणमान्य हस्तियों ने भी भाग लिया। इनमें अररिया सांसद प्रदीप सिंह, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव, नगर परिषद मुख्य पार्षद वीणा देवी और भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा शामिल थे। सुरक्षा रही चाक-चौबंद यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आयोजन ने एक बार फिर साबित किया कि फारबिसगंज की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता पूरे जिले के लिए मिसाल है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0