जमुई में जमीन विवाद में पड़ोसी पर हमला:मोहनपुर गांव में दबंगों ने एक ही परिवार के 4 लोगों पर तलवार से मारा, अस्पताल में भर्ती

Aug 28, 2025 - 08:30
 0  0
जमुई में जमीन विवाद में पड़ोसी पर हमला:मोहनपुर गांव में दबंगों ने एक ही परिवार के 4 लोगों पर तलवार से मारा, अस्पताल में भर्ती
जमुई के मोहनपुर गांव में बुधवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घायल परिवार के सदस्य घायलों की पहचान मोहनपुर निवासी रंजू देवी (45), उनके पति सुनील यादव (47), उषा देवी (41) और कैलाश यादव (45) के रूप में हुई है। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दो की हालत गंभीर बनी हुई है। खेत पर कब्जे को लेकर हमला घायल रंजू देवी ने बताया कि उसका खेत दबंग पड़ोसी प्रकाश यादव जबरन कब्जा करना चाहता था। जब परिवार ने विरोध किया तो प्रकाश यादव, कुंदन यादव सहित अन्य लोगों ने तेजधार तलवार और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसी दौरान चारों लोग घायल हो गए। अस्पताल में अफरा-तफरी हमले के बाद घायल परिवार को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों के परिजन और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि यह मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का है। फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News