जमुई में चौकीदार की संदिग्ध स्थिति में मौत:परिजन बोले-रात को ड्यूटी से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान गई जान

Aug 16, 2025 - 08:30
 0  0
जमुई में चौकीदार की संदिग्ध स्थिति में मौत:परिजन बोले-रात को ड्यूटी से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान गई जान
जमुई के चरका पत्थर थाने में तैनात चौकीदार की संदिग्ध परिस्थिति में शनिवार की सुबह इलाज के दौरान झाझा रेफरल अस्पताल में मौत हो गई। मृतक चौकीदार की पहचान सोनो प्रखंड क्षेत्र के महेश्वरी गांव निवासी हरेराम सिंह (50) के रूप में की गई है। मृतक चौकीदार के भतीजा अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर शुक्रवार की सुबह 8 बजे ही वह घर से चरका पत्थर थाने में ड्यूटी के लिए निकले थे। जो देर रात 10 बजे के करीब वापस अपने घर लौटे थे। जैसे ही वह घर पहुंचे तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें पास के ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां उसके द्वारा गैस की सुई देने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद 12 बजे रात को परिजनों के द्वारा उक्त चौकीदार को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा लाया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। चौकीदार की मौत की जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जबकि घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों को आशंका है कि उसे कुछ गलत चीज खिलाया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जुटी पुलिस चरका पत्थर थाना थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News