जमुई में 84,653 संदिग्ध राशन कार्डधारी चिन्हित:अपात्र लाभुकों पर होगी कार्रवाई, 60,950 कार्डों में नहीं हुआ ट्रांजेक्शन
जमुई में राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने अपात्र लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारी की है। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सौरव कुमार ने बताया कि एक संयुक्त विभागीय रिपोर्ट में बड़ी संख्या में ऐसे राशन कार्डधारी सामने आए हैं, जो पात्रता मानकों को पूरा नहीं करते। एसडीओ के अनुसार, पूरे जमुई जिले में 84,653 ऐसे संदिग्ध राशन कार्ड लाभुक चिह्नित किए गए हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनके पास ढाई एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, जो आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, जिनका वार्षिक टर्नओवर 25 लाख रुपये से अधिक है, या जो सरकारी नौकरी में रहते हुए भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं। इन सभी अपात्र लाभुकों की सूची विभाग द्वारा तैयार कर ली गई है। नोटिस के जवाब के आधार पर जांच की जाएगी प्रशासन ऐसे राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी करेगा। नोटिस के जवाब के आधार पर जांच की जाएगी और यदि अपात्रता की पुष्टि होती है, तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। संबंधित डीलर के पास जाकर पॉश मशीन से ई-केवाईसी अवश्य कराएं एसडीओ सौरव कुमार ने यह भी बताया कि ई-केवाईसी के माध्यम से गलत तरीके से राशन उठाने वाले कई लोगों की जानकारी सामने आई है। उन्होंने सभी राशन कार्डधारियों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड के साथ संबंधित डीलर के पास जाकर पॉश मशीन से ई-केवाईसी अवश्य कराएं। ऐसा न करने पर उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है। 60,950 राशन कार्ड ऐसे जिनमें पिछले एक साल से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ इसके अतिरिक्त, जिले में 60,950 राशन कार्ड ऐसे हैं जिनमें पिछले एक साल से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है। यदि इन कार्डधारियों द्वारा लगातार राशन का उठाव नहीं किया गया, तो उनका नाम भी राशन कार्ड सूची से काट दिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0