जनता दरबार में लोगों की सुनी गई फरियाद

Sep 2, 2025 - 04:30
 0  0
जनता दरबार में लोगों की सुनी गई फरियाद
औरंगाबाद| समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 15 परिवादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। प्रस्तुत आवेदनों में जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन नहीं देना, समरसेबल मोटर लगाने, अतिक्रमण हटाने, दाखिल-खारिज, भूमि कब्जा, नल-जल योजना, अनुकंपा बहाली, आशा बहाली में अनियमितता, सड़क, नाली एवं गली निर्माण जैसी जनहित की अनेक समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।जनता दरबार में रसलपुर ग्राम निवासी रामाशीष विश्वकर्मा ने जन वितरण प्रणाली अन्तर्गत अगस्त माह तक गल्ला नहीं मिलने की शिकायत दर्ज की। संत बिलास सिंह ने भी इसी विषय से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं रफीगंज प्रखंड के सुखदेव प्रसाद ने मौजा अब्दुलपुर, थाना-रफीगंज अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामले में बिक्री पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News