अररिया में 4 घंटे का पावर कट:सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, 33 केवी लाइन के पास पेड़ों की होगी कटाई

Sep 2, 2025 - 08:30
 0  0
अररिया में 4 घंटे का पावर कट:सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, 33 केवी लाइन के पास पेड़ों की होगी कटाई
अररिया में मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने यह जानकारी दी। रानीगंज, भरगामा और खजुरी पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। बिजली विभाग नियमित रखरखाव कार्य करेगा। साथ ही 33 केवी लाइन के नजदीक पेड़ों की टहनियों की कटाई की जाएगी। सोमवार को भी यह कार्य किया गया था। लेकिन कुछ काम अधूरा रह गया था। 11 केवी फीडरों से जुड़े गांव में कटौती 33 केवी लाइन के आसपास जंगली पेड़ों की वृद्धि से बिजली लाइनें प्रभावित हो रही हैं। इससे शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी समस्याएं हो सकती हैं। प्रभावित क्षेत्रों में रानीगंज, भरगामा और खजुरी पावर सब स्टेशन के 11 केवी फीडरों से जुड़े सभी गांव शामिल हैं। विभाग ने इस कार्य को जल्द पूरा करने की योजना बनाई है। अभियंता गौरव कुमार ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक व्यवस्था रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्य सुबह जल्दी या दोपहर 12 बजे के बाद करें। बिजली विभाग ने कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News