खगड़िया के खिलाड़ियों का योग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन:दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन

Sep 2, 2025 - 08:30
 0  0
खगड़िया के खिलाड़ियों का योग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन:दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन
पटना में आयोजित राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप में खगड़िया जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मयंक कुमार और प्रियदर्शन कुमार ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि भव्य श्री पोद्दार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। खगड़िया जिला योगा एसोसिएशन के जिला संरक्षक सावन कुमार बंटी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करते रहेंगे और जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। संस्था के सचिव रवि रोशन कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित योग से बीमारियां दूर रहती हैं और शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने गांव-गांव में योग को बढ़ावा देने की बात कही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News