छूटे मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए

Aug 29, 2025 - 04:30
 0  0
छूटे मतदाताओं के आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए
भास्कर न्यूज| बांका एक जुलाई के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के अन्तर्गत निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के द्वारा बीते गुरुवार को भ्रमण कर बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जा रहे दावा एवं आपत्ति प्रपत्रों का अवलोकन मतदान केंद्रों पर जाकर किया। साथ ही साथ मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा के क्रम में उपस्थित बीएलओ के द्वारा उनके स्तर से लिंगानुपात के असंतुलन को दूर करने के लिए निर्धारित लक्ष्य एवं उनके द्वारा प्रगति के कार्यों की बारी-बारी से बीएलओ से समीक्षा की गई। मतदान केंद्रवार उपस्थित बीएलओ से उनके द्वारा पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त किया जा रहे आवेदन एवं डिजिटलाइजेशन की स्थिति की जानकारी ली गई। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 18-19 वर्ष के युवा, शादीशुदा महिला मतदाता एवं छूटे हुए मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिए। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में सांसद, विधायकगण, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। निर्वाचक सूची को पारदर्शी बनाने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सहयोग का अनुरोध किया । डिजिटाइजेशन के बारे में जानकारी ली सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में प्राप्त किए गए गणना प्रपत्र, बीएलओ द्वारा प्राप्त किए गए दस्तावेजों और उनके डिजिटाइजेशन के बारे में जानकारी ली गई। सांसद गिरिधारी यादव, विधायक धोरैया भूदेव चौधरी, डीएम नवदीप शुक्ला, अपर समाहर्ता, बांका, उप विकास आयुक्त, आयुक्त सचिव, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बांका, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एवं सभी एईआरओ एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर के द्वारा बांका प्रखंड का भ्रमण कर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों का कुल 6 मतदान केंद्रों अभ्यास मध्य विद्यालय, बांका में 4 मतदान केंद्र एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सैजपुर में दो मतदान केंद्र का जायजा लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News