छात्रावास में छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ:जहानाबाद के धरहरा में 2 दिन पहले हुई थी शिफ्ट, छात्राओं की धमकी से थी नाराज

Sep 2, 2025 - 12:30
 0  0
छात्रावास में छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ:जहानाबाद के धरहरा में 2 दिन पहले हुई थी शिफ्ट, छात्राओं की धमकी से थी नाराज
जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित ओबीसी छात्रावास में एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पटना जिले के मोकामा निवासी धर्मेंद्र साह की बेटी लक्ष्मी कुमारी की हालत गंभीर है। लक्ष्मी को दो दिन पहले ही अगम कुआं छात्रावास से धरहरा छात्रावास में शिफ्ट किया गया था। कुछ छात्राओं ने उसे धमकी दी कि उसका नाम छात्रावास से काट दिया जाएगा। इससे नाराज होकर लक्ष्मी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सातवीं कक्षा की छात्रा को पहले घोसी पीएससी में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। लड़कियों की धमकी से नाराज होकर खाई जहर शिक्षक अनूप कुमार ने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों का पता छात्रा के स्वस्थ होने के बाद ही चल पाएगा। छात्रा ने स्वयं बताया कि अन्य लड़कियों की धमकी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News