गर्मी में ट्रिपिंग और बिजली कटौती से मिलेगी निजात:पटना जिले में 23 नए पावर सब स्टेशन जल्द बनेंगे

Aug 20, 2025 - 04:30
 0  0
गर्मी में ट्रिपिंग और बिजली कटौती से मिलेगी निजात:पटना जिले में 23 नए पावर सब स्टेशन जल्द बनेंगे
पटना में 23 जगहों पर पावर सब स्टेशन बनेंगे। इससे लोगों को 24 घंटे ट्रिपिंग मुक्त बिजली मिलेगी। इनके लिए जमीन चिह्नित हो गई है। सात जगहों पर निर्माण कार्य शुरू भी हो गया है। इनमें पटना समाहरणालय, कोथवा, गुलजारबाग प्रेस क्लब, साइंस सिटी, विजय नगर, नंदलाल छपरा, श्रीराम स्कूल कंकड़बाग शामिल हैं। शेष 16 जगहों पर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी चल रहा है। पेसू के इंजीनियरों के मुताबिक, इन नए पावर सब स्टेशनों का निर्माण होने के बाद संख्या बढ़कर 101 हो जाएगी। इससे गर्मी के दिनों में ट्रिपिंग और कटौती से लोगों को निजात मिलेगी। शहर में पहले 74 पावर सब स्टेशन थे। इस साल चार पावर सब स्टेशन चालू हुए हैं। इनमें गोला रोड टी-प्वाइंट, दीघा आईटीआई, कर्पूरी सदन और चंद्रविहार कॉलोनी शामिल हैं। अभी शहर के करीब 7.5 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 78 पावर सब स्टेशनों से बिजली सप्लाई हो रही है। सात जगहों पर निर्माण पूरा करने का लक्ष्य यहां जमीन चिह्नित बिहार विद्यापीठ, आईओसीएल रोड सिपारा, न्यू विद्युत भवन, भगवतीपुर, डीपीएस मोड़ खगौल, उसरी, नौसा (वाल्मी), प्रखंड कार्यालय दानापुर, एससीआरसी कैंपस गुलजारबाग, संपतचक, कनौजी शाहरपुर, रानीपुर जल्ला, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पटना घाट, पाटलिपुत्र खेल परिसर (हाउसिंग कॉलोनी), ट्रांसपोर्ट नगर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News