गयाजी में 7 अगस्त को एक दिवसीय जॉब कैंप:SFO के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, 12,500 रुपए तक मिलेगी सैलरी; टीए, इंसेंटिव की भी सुविधा

Aug 6, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी में 7 अगस्त को एक दिवसीय जॉब कैंप:SFO के 30 पदों पर भर्ती की जाएगी, 12,500 रुपए तक मिलेगी सैलरी; टीए, इंसेंटिव की भी सुविधा
गयाजी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। श्रम संसाधन विभाग केंदुई अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 7 अगस्त को टेकारी ब्लॉक कैंपस में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन होगा। Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd कंपनी में स्वतंत्र फील्ड ऑफिसर(SFO) के 30 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को गयाजी और जहानाबाद जिले में काम करने का अवसर मिलेगा। 12,500 रुपए प्रति महीने तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा टीए, पीएफ, मेडिकल सुविधा और इंसेंटिव भी मिलेगा। रोजगार शिविर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या इंटर पास होना अनिवार्य है। शिविर में भाग लेने की प्रक्रिया मुफ्त शिविर में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। चयन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने जिले के युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर रोजगार हासिल करें। यह उनके करियर को दिशा देने का अच्छा मौका है। शिविर में भाग लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News