गयाजी के रास्ते चलेगी धनबाद-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल:दिसंबर तक परिचालन, यात्रियों को होगी सुविधा; रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Aug 26, 2025 - 08:30
 0  0
गयाजी के रास्ते चलेगी धनबाद-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल:दिसंबर तक परिचालन, यात्रियों को होगी सुविधा; रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने धनबाद-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया है। यह ट्रेन गया-गोमो और गया-डीडीयू सेक्शन से होकर गुजर रही है। फिलहाल इस स्पेशल ट्रेन को दिसंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल(06564) हर सोमवार रात 8:45 बजे धनबाद से खुलेगी। बुधवार रात 9:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वहीं, 06563 यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल शनिवार सुबह 7:30 बजे यशवंतपुर से रवाना होगी और सोमवार सुबह 11:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। यात्रियों को मिली राहत ट्रेन का ठहराव गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गयाजी, अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम और भभुआ रोड स्टेशनों पर रहेगा। इस दौरान यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी। खासकर दक्षिण भारत और झारखंड-बिहार के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से बड़ी राहत मिलेगी। इसका फायदा न केवल रेल यात्रियों को होगा बल्कि रेलवे को भी मिलेगा। गयाजी के रास्ते चलेगी रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूजा और त्योहारी सीजन को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इसके संचालन की अवधि को बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। गयाजी होकर चलने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों में खुशी है। लंबे समय से इस रूट पर ट्रेन की मांग हो रही थी। अब त्योहारों के मौसम में घर आने-जाने वालों को बहुत हद तक राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News