कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रक जब्त

Nov 15, 2025 - 02:30
 0  0
कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रक जब्त

बालूमाथ. लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी व परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बालूमाथ के मगध कोलियरी से अवैध तरीके से चोरी का कोयला लोडकर दो ट्रक (जेएच02एन-2870) व (जेएच19बी-6175) निकलने वाले है. सूचना के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार व अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी अभिनव कुमार सिन्हा ने सदलबल त्वरित छापामारी व जांच अभियान चलाया. इसमें मगध कोलियरी के चमातू तालाब के समीप अवैध कोयला लदे दो ट्रक को जब्त किया गया. हालांकि पुलिस को देखकर दोनों ट्रकों के चालक भागने में सफल रहे. जब्त किये गये दोनों ट्रकों में करीब 30-30 टन कोयला लोड है. कोयला की बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गयी है. कांड संख्या 128/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कोयला माफिया के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. कोयले का अवैध कारोबार करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिसिया कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, दो ट्रक जब्त appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief