कैमूर में कार से मिला 1.27 किलो गांजा:सिसवार गांव का रहने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

Aug 29, 2025 - 00:30
 0  0
कैमूर में कार से मिला 1.27 किलो गांजा:सिसवार गांव का रहने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार की देर शाम लालापुर में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक ब्रेजा कार से गांजा और हथियार बरामद किए हैं। कुदरा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहे वाहन जांच अभियान में एक ब्रेजा कार को रोका गया। तलाशी के दौरान कार से 1 किलो 27 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी मिले। कार ड्राइवर को किया गिरफ्तार पुलिस ने कार चालक अश्विनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अश्विनी कुदरा थाना क्षेत्र के सिसवार गांव का रहने वाला है और प्रभु नारायण सिंह का पुत्र है। मोहनिया डीएसपी के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह गांजा कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। साथ ही हथियार रखने का मकसद भी जाना जा रहा है। फिलहाल आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News